पीएम मोदी ने 70 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
- बिना नाम लिए लालू पर साधा निशानाक्रासर- कहा- पहले नौकरी के लिए रेट कार्ड होता था
नई दिल्ली (एजेंसी)।
पीएम मोदी ने देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। 13 जून को जगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि ये रोजगार मेले एनडीए और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सरकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं।
युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने इशारों-इशारों में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर निशाना भी साधा। मोदी ने कहा कि हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ परिवारवादी पार्टियां हैं, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियां हैं, देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं। उनका रास्ता है 'रेट कार्ड' जबकि हम युवाओं के भविष्य को 'सेफ गार्ड' करने का काम कर रहे हैं। रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं। आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को 'सेफ गार्ड' करने में लगे हैं।
No comments:
Post a Comment