सड़क हादसे में घायल छात्रा की उपचार के दौरान मौत

कालेज जाते समय सड़क हादसे में घायल हुई थी छात्रा
शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बुलंदशहर : सड़क हादसे में घायल छात्रा की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के गांव बनैल निवासी छात्रा डोली (20) पुत्री धर्मपाल सिंह छतारी के सेठ रामानंद मंगल सैन महाविद्यालय की बीएड की छात्रा है। सोमवार को छात्रा कार में सवार होकर फार्म जमा करने कालेज जा रही थी। जहां पहासू मार्ग स्थित गांव सहार के निकट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार छात्रा के सिर में काफी चोट आई थी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्रा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा की नोएडा के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छतारी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts