पीएम पर विपक्ष हमलावर, राहुल ने कसा तंज
टीएमसी सांसद ने बताया लोकतंत्र के मंदिर का अपमान,नई दिल्ली (एजेंसी)।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का करीब 20 से अधिक विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया था, जो कार्यक्रम में रविवार को शामिल भी नहीं हुए। नेताओं ने केंद्र सरकार और भाजपा नेताओं पर हमला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भाजपा और पीएम पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कि संसद जनता की आवाज है। प्रधानमंत्री ससंद के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मणिपुर में हिंसा भड़के तीन सप्ताह से अधिक समय बीत गया। हिंसा में 75 लोगों की मौत हो गई। लेकिन माननीय पीएम ने हिंसा के बारे में अब तक एक शब्द नहीं बोला है। बस अपने हाथों में सेंगोल ले रखा है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी रविवार को ट्वीट पर भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। टीएमसी सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी का आई ऑनली लव माई सेल्फ डे (मैं सिर्फ खुद से प्रेम करता हूं वाला दिन ) खत्म हो गया हो तो उन्हें याद दिलाएं कि कैसे पीएम मोदी ने पिछले नौ सालों से संसद का मजाक उड़ाकर लोकतंत्र के मंदिर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि वे लोकतंत्र को कमजोर करना बंद करें।
No comments:
Post a Comment