समाज सुधार के लिए समर्पित था देवी अहिल्याबाई का जीवन

मेरठ।देवी अहिल्याबाई होलकर की 298वीं जयंती पर मंगलवार को देवी अहिल्याबाई इंटर कॉलेज लिसाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेता अमरीष चपराणा ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने सती प्रथा, छुआछूत, अशिक्षा, विधवा विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए बहुत पहले कार्य शुरू कर दिया था। उनका जीवन समाज सुधार के लिए समर्पित था। इसी कारण उन्हें लोकमाता कहा जाता है।
प्रधानाचार्य डॉ. डीके पाल ने कहा कि लोकमाता ने जनहित के कार्यों को अपने जीवन का आधार बना लिया था। उन्होंने हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी भाषा के उत्थान के लिए लगातार कार्य हो रहा है। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रबंधक उमाशंकर पाल, डॉ. कुलदीप त्यागी, डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, चंद्रप्रकाश, तपेश पाल, महाश्वेता भारतीय, लक्ष्मी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts