एनआईए ने हाईकोर्ट वकील समेत 13 को लिया हिरासत में

 टेरर फंडिंग के इनपुट पर जबलपुर के 13 इलाकों में रेड
जबलपुर (एजेंसी)।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात जबलपुर के 13 इलाकों में छापे मारे। टीम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया। एनआईए ने देर रात उनके घंटाघर और ओमती स्थित मकानों समेत ऑफिस पर दबिश दी। सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी है।
यह दबिश विदेशी हथियार और जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश को टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दी गई। इसका इनपुट भोपाल समेत दूसरे शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस पूछताछ में मिला था। फिलहाल, एनआईए की टीम उस्मानी समेत करीब 13 लोगों को हिरासत में लेकर भोपाल रवाना हो गई है। जांच एजेंसी के कुछ अधिकारी 6वीं बटालियन में ठहरे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts