शोभित विवि में अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र  ने मशाल जलाकर किया शुभारंभ
 मेरठ। शोभित विवि में प्रेरणा दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद कुलसचिव गणेश भारद्वाज द्वारा मशाल जलाकर एवं तिरंगे के रंग के गुब्बारे छोड़कर किया गया।



 कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। हर छात्र कुछ न कुछ सिखाता है इसलिए हमें सभी से सीखने की आवश्यकता है। प्रेरणा दिवस के अवसर पर सभी छात्र अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकाले और बढ़ चढ़कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें। प्रेरणा दिवस की शुरुआत मैत्री क्रिकेट मैच से की गई जिसमें पुरातन छात्रों की एक टीम शोभित लीजेंड्स एवं प्रथम वर्ष के छात्रों की क्रिकेट की टीम शोभित राइजिंग स्टार के बीच मैत्री मैच खेला गया जिसमें शोभित लीजेंड्स ने शोभित राइजिंग स्टार को 55 रनों से करारी शिकस्त दी। इसके बाद शोभित विवि एवं एमआईटी के बीच फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें एमआईटी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4.3 से विजय प्राप्त की।फ ाइन आर्ट्स क्लब  द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग की थीम थी। उगता एवं चमकता भारत।  प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर को अलग अलग बिंदुओं पर परखा  गया। जज के रूप में डॉ अशोक कुमार,डायरेक्टर, आईक्यूएसी, डॉ नेहा यजुर्वेदी, असोसिएट प्रोफेसर और डॉ दिव्या प्रकाश, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर ने छात्र छात्राओं से उनसे पोस्टर के महत्व को समझते हुए मार्क्स दिए। जिसमें  श्वेता विनोद और पुष्पा बीए साइकोलॉजी की छात्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। आकांक्षा सिन्हा एमएससी माइक्रोबायोलॉजी  को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ और आराध्या जो बीए साइकोलॉजी की छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्रों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा दिवस की संयोजिका डॉ दिव्या प्रकाश,शमशाद हुसैन, राज किशोर सिंह, राजेश पांडे जितेंद्र जादौन, डॉ अरुण कुमार, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ नेहा वशिष्ठ, नेहा भारती,डॉ ज्योति शर्मा, डॉ ममता बंसल, अपर्णा त्यागी, महक बत्रा, अपूर्व मिश्रा का योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts