गाजीपुर में ट्रेन से कटकर मां-बेटी की दर्दनाक मौत

4 साल के बेटे का कटा पैर, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार

गाजीपुर। नगर स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा के पीछे औड़िहार-गाजीपुर रेलखंड पर शनिवार की देर शाम मालगाड़ी से कटकर मां-बेटी की मौत हो गई एवं चार वर्षीय बेटे के का बायां पैर कट गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। आपको बता दें कि सैदपुर नगर के वार्ड-11 में रहेड्डा बस्ती निवासी बबलू यादव की पत्नी नगीना देवी 32 शनिवार को देर शाम लगभग 7 बजे अपनी सास राम दुलारी देवी को बिना बताए। 8 साल की पुत्री साक्षी और 6 साल के पुत्र दिव्यांश को लेकर घर से निकल गई। जिसके कुछ देर बाद ही तीनों घर के पास से गुजरने वाली वाराणसी गाजीपुर रेलवे ट्रैक पर बैठे दिखाई दिए। लोगों को लगा कि कोई शौच कर रहा है। लेकिन जब रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजरी, तो पता चला कि जो लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे थे, वह सभी ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि मां और बेटी की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई है। तभी लोगों को पास स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे एक पैर कटने के बाद तड़पता हुआ एक मासूम दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए, घायल मासूम को सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर, उसे वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। यहां पिता बबलू यादव की मौजूदगी में उसका इलाज गंभीर अवस्था में जारी है। घटना के कुछ देर बाद ही मृतकों की पहचान हो गई। जिसके बाद मृतक महिला नगीना देवी के ससुर नथुनी यादव की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, देर रात उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया। कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि फिलहाल घायल मासूम को इलाज के लिए और मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद, मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से घटना के कारणों की समीक्षा की जा रही है। मृतक नगीना देवी की सास राम दुलारी देवी और ससुर नथुनी यादव ने बताया कि मेरी पांच पुत्रियों में बबलू ही घर का एकलौता कमाने वाला लड़का था। जो बहराइच में रहकर मजदूरी का काम करता था। बीते कुछ महीनों से काम धंधा ठप हो जाने के कारण, वह घर पर ही रह रहा था। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद डांवाडोल हो गई थी। जिसे लेकर पति पत्नी में हल्के-फुल्के विवाद भी होने शुरू हो गए थे। बहू रोज की तरह घर का काम धाम करने के बाद, अचानक किन परिस्थितियों में बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गई, कोई जानकारी नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts