प्रधानमंत्री के ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम में वेंक्टेश्वरा की शानदार पहल
’--’द आर्यन स्कूल’’ में आयोजित समारोह में जनपद के विभिन्न स्कूलो के 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे पन्द्रह सौ से अधिक छात्र-छात्राओ को दिये परीक्षा में सफलता के टिप्स।
प्रधानमंत्री ने देश की दशा व दिशा दोनो को बदलकर विश्व पटल पर भारत को अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन,
प्रधानमंत्री की युवाओ के लिए दूरदर्शी सोच एवं सफलता के ’’सिक्स एस’’ (सेल्फ कान्फिडेन्स, सेल्फ टाईम मेनेजमैन्ट, सेल्फ यूनिकनेस, सेल्फ एटीट्यूड, सेल्फ आईडेन्टीटी एवं सेल्फ अपग्रेडेशन) सफलता का मूलमंत्र- डॉ. राजीव त्यागी, राष्ट्रीय प्रेरक
मेरठ। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं ’’द आर्यन स्कूल’’ के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री \ नरेंद्र मोदी के बोर्ड परीक्षार्थियों के मन से परीक्षा के डर निकालकर उनको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम ’’परीक्षा पे चर्चा’’ का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें 12वीं के 1500 से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति एवं राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता डॉ0 राजीव त्यागी ने ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम से पहले बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता के टिप्स देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
द आर्यन स्कूल के सरदार पटेल ओपन सभागार में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यवक्ता एवं वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, जिला पंचायत अध्यश ललित तंवर, विधायक महेन्द्र खड़गवंशी, राज्यमंत्री ओमप्रकाश गोला, जिलाध्यश ऋषिपाल नागर, अभिनव कौशिक, शुभम चौधरी एवं स्कूल चेयरमैन अमन लिट आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’’सिक्स एस’’ (सेल्फ कॉन्फिडेंस, सेल्फ टाईम मैनेजमेंट, सेल्फ यूनीकनेस, सेल्फ एटीट्यूड, सेल्फ आइडेंटिटी एवं सेल्फ अपग्रेडेशन) ना केवल बोर्ड परीक्षा, बल्कि जीवन की हर परीक्षा में सफलता के मूलमंत्र है। आज पूरा विश्व आशा भरी नजरो से भारत की ओर देख रहा है। जो युवा शक्ति के दम पर फिर से विश्वगुरू बनने की राह पर चल पड़ा हैं। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन ए.के. सिंह, सी.एम.डी. अमन लिट, प्रधानाचार्य डॉ. आदेश कुमार, प्रभारी कुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पांडेय, डॉ. राजेश सिंह, देव प्रताप सिंह, गुरदयाल कटियार, डॉ. सी.पी.कुशवाहा, डॉ. विवेक सचान, डॉ0 राजवर्धन सिंह, मारूफ चौधरी, सी.एफ.ओ.विकास भाटिया, अरुण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विकास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment