रणजी ट्रॉफी अंडर 19

 यूपी व उडीसा के बीच आज से होगा मुकाबला
 मैच से एक दिन पूर्व दोनों टीमों ने किया अभ्यास
मेरठ।  रणजी ट्रॉफी अंडर -१९ के लिये भाभा शाह क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह तैयार है आज से यूपी और उड़ीसा के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा  रही है। सुबह के समय सीमरों को हवा में नमी का फायदा मिल सकता है। वहीं दोनों टीमों ने मंगलवार को कोच की देखरेख में कडा अभ्यास किया।
 यूपी टीम के कोच अजय रात्रा ने बताया यूपी की टीम उड़ीसा से मुकाबला करने के लिये पूरी तरह है दो दिन खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है। टीम में आधा दर्जन मेरठ के खिलाडी होने का फायदा यूपी को मिलेगा। टीम का मुख्य फोकस बैटिंग व बॉलिंग रहेगा। वही उड़ीसा के मैनेजर विजय कुमार ने बताया भामा शाह क्रिकेट ग्राउंड उनके लिए नया नहीं है। यहां पर टीम कई मैच खेल चुकी है। हाँ कुछ खिलाडी नये जरूर है। दो दिन के अभ्यास में उन्होंने यहां माहौल मे ढल गये है।  यूपी के टीम मैनेजर कन्हैयालाल का कहना है यूपी के लिये करो या मरो वाला मैच होगा। उन्होंने बताया पांच मैच में यूपी की टीम दो मैच हार चुकी है। यूपी की टीम ९ अंक लेकर छटे स्थान पर है। जबकि उड़ीसा की टीम सात अंक लेकर सातवें स्थान पर है। इस लिहाज से टीम के बल्लेबाजों व गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव रहेगा। जिससे यूपी  अंक प्राप्त कर अपनी स्थिति को मजबूत कर सके।  उन्होंने बताया यूपी टीम के पास अनुभवी क्रिकेटर है। जिसमें कई आईपीएल के अनुभवी िखलाडी है।
उत्तर प्रदेश की टीम
कर्ण शर्मा कप्तानअक्षदीप नाथ, बिहारी राय, कार्तिकेय जायसवाल, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, रिंकु सिंह, समीर चौधरी, आनजनेया सूर्यवंशी, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, सौरभ कुमार, आरध्या यादव विकेटकीपर आर्यन जुयाल, धु्रव जुयाल, आकिब खान, अंकित राजपूत, जसमेर धनकड़, ।
उडीसा की टीम
सुभ्रांशु सेनापति कप्तान अनुराग सांरगी, स्वास्तिक समल, तरानी साह, अभिषेक राउत, बिपलब समत्रेय, देबाबाता प्रधान, गोविंदा पोड्डर, कार्तिक बिस्वास, राकेश पटनायक, सौरभ कन्नौजिया, अंशुमन, राजेश धुपर, सुजीत लेंका, बसंत मोहंती, जयंता बेहरा, प्रयाश सिंह, शांतनु मिश्रा, शुभम नायक, सुनील राउत, सूर्यकांत प्रधान ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts