राष्ट्रगान के अपमान का  वीडियो वायरल  

छत पर युवक ने किया अश्लील डांस, दोस्त लगाते रहे ठहाके

 हिन्दू वहिनी संगठन ने रेलवे रोड थाने में पर दिया धरना ,एक आरोपी गिरफ्तार 

 मेरठ।  थाना रेलवे रोड स्थित ईदगाह स्थित एक मौहल्ले की छत र गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान के अपमान के मामला सामने आया है। एक युवक ने छत पर राष्ट्रगान बजाकर अश्लील डांस किया। इस दौरान उसके दोस्त भी थे। वे ठहाके लगा रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब कि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस कीदबिश जारी है। वहीं वीडिया वायरल होने पर हिन्दू वाहिनी कार्यकर्ताओ ने रेलवे थाने पर हंगामा करते हुए आरोपियों पर देशद्रेाह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 



मामला मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र का है। गणतंत्र दिवस के दिन बसंत पंचमी भी थी। इसलिए आसमान में पतंगें उड़ती दिख रही हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में राष्ट्रगान बज रहा है। 29 सेकंड के वीडियो में युवक राष्ट्रगान का मजाक उड़ाता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि काली जैकेट, जींस पहनकर एक युवक पहले सलामी की पोजिशन में राष्ट्रगान गा रहा है। 8 सेकेंड में राष्ट्रगान पूरा होता है। तभी युवक सलामी की मुद्रा से हटकर जैकेट पकड़कर अश्लील डांस करने लगता है। इस वीडियो को किसी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । फिर क्या था। हिन्दू वहिनी के सचिन सिेरोही समर्थकों के साथ रेलवे रोड थाने में पहुंचे। उन्होनें वहां पर धरना दे दिया। उनका आरोप था कि ऐसे देशद्राही पर देशदो्र्रह का मुकदमा होना चाहिए। वही पुलिस ने ईदगाह के रहने वाले रूहल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अश्लील डांस करने वाले अदनान की तलाश में पुलिस जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts