जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने टीबी के 35 मरीजों को लिया गोद

पोषण के साथ नियमित दवा का सेवन करें टीबी मरीज

                                                     
 मेरठ, 7 जनवरी 2023। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने शनिवार को टीबी के 35मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार प्रदान किया। जिला अस्पताल केमुख्य चिकित्सा अधीक्षक(सीएमएस) कार्यालय के बाहरआयोजित कार्यक्रम में सीएमएस डा. हीरा सिंह व जिला क्षय रोग अधिकारी डा. गुलशन राय ने टीबी मरीजों सेअपील की कि वह पौष्टिक भोजन के साथ नियमित दवा खाते रहें।



 इस अवसर पर डा. हीरा सिंहडॉ. कौशलेन्द्र राणाडा अशोक कटारियाडा योगेश प्रकाश अग्रवालडा बीपी कौशिकडा यशवीर सिंहडा अंकितडा कुलदीप, डॉ अलका शर्माडॉ राजीव गुप्ता,डा रविन्द्र गोयलडा विक्रम सिंहडा वीर सिंहडा असिमा अग्रवालडा अजय कुमार शर्माडा अनुराग तोमरडा अनुराग वार्ष्णेयडा अजित चौधरी डा गुलशन रायअंजु गुप्ता ने टीबी मरीजों को पोषाहार प्रदान किया।



 जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गुलशन राय ने कहा - टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है।सयम पर उपचार कराने से इससे छुटकारा मिल सकता है। सरकार की ओर से टीबी के उपचार का प्रावधान है। यही नहीं  निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को प्रति माह पांच सौ रुपये प्रदान किये जाते हैं। यह धनराशि सीधे मरीज के खाते में भेजी जाती है।उन्होंने कहा टीबी के लक्षण नजर आने पर छिपाएं नहीं बल्कि नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जांच कराएं।



 डा. हीरा सिंह ने कहा - टीबी मरीज नियमित दवा का सेवन करें। उन्होंने कहा टीबी कोई अभिशाप नहीं है। वर्तमान में इसका उपचार संभव है। उन्होंने जनमासन से अनुरोध किया कि टीबी के लक्षण नजर आने पर जांच कराकर उपचार कराएं। टीबी मरीज विदित शर्मा ने बताया- तीन माह पहले उन्हें खांसी हुई थी। उन्होंने जांच करायी तो टीबी की पुष्टि हुई। लगातार दवा का सेवन करने से उन्हें काफी लाभ मिल रहा है। पोषाहार मिलने से उन्हें टीबी से ठीक होने में मदद मिलेगी। विदित ने लोगों से आग्रह किया कि टीबी की बीमारी को छिपाएं नहीं बल्कि उसका उपचार कराएं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts