महिला वकील ने लगाई 15वीं मंजिल से छलांग


नोएडा।
बीती देर रात सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की 15वीं मंजिल से महिला ने छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली है।
बताया जा रहा है कि 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाली महिला अधिवक्ता है, जो लंबे वक्त से मानसिक तनाव में थी और एक निजी अस्पताल से उनका उपचार चल रहा था। महिला की पहचान 27 वर्षीय सोमा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मौत के सभी कारणों की जांच में जुट गई है।
जिस समय सोमा नीचे गिरी उस समय पिता अशोक और सोमा की बहन व मां सभी घर पर थे। परिजन मान ही नहीं रहे कि सोमा ऐसा काम कर सकती है। पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts