बीबीसी डाक्यूमेंट्री विवाद

 दिल्ली यूनिवर्सिटी में बवाल, धारा 144 लागू
 प्रदर्शनकारी एनएसयूआई छात्र हिरासत में
नई दिल्ली (एजेंसी)।
बीबीसी डॉक्युमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी के बाहर एनएसयूआई के छात्र और सदस्यों को विरोध प्रदर्शन करने के चलते दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी है।
उत्तर दिल्ली की एडीसीपी रश्मि शर्मा ने बताया कि जो सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करता है, उस पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ती है। और ऐसा ही आज किया जा रहा है। आर्ट फैकल्टी (कला संकाय) के बाहर भीम आर्मी संगठन के छात्रों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जहां से कुछ छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शन होने के बाद संगठन ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 2002 के गोधरा दंगों पर बनी विवादास्पद बीबीसी डाक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग आयोजित करने का आह्वान किया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्ट फैकल्टी के बाहर डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद एनएसयूआई के छात्रों और सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन चालू कर दिया। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और कई छात्रों को हिरासत में लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts