पावटी से अपहरण कर खानपुर में की थी रौहित की हत्या

अवैध संबंधों के चलते हुई  हत्या

एक आरोपी गिरफ्तार मृतक रोहित व उसके एक साथी आरोपी सोनू की चाची को चार मॉह पूर्व लेकर हुआ था फरार

 जानी खुर्द रामपुर पावटी से एक साह पूर्व एक युवक का अपहरण कर खानपुर के जंगल में हत्या कर शव का मुरादनगर गंगनहर के पास फेंकने की घटना में थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश में थाना पुलिस दबिश दे रही है। रोहित पुत्र रविन्द्र निवासी चिन्दौडी थाना रोहटा हाल फिलहाल थाना क्षेत्र के रामपुर पावटी में रहा था।




 रविन्द्र पुत्र भोपाल ने गत 29 नवम्बर को थाने पर अपने पुत्र रोहित के अपहरण की सूचना दी थी जिसमें सोनू उर्फ सचिन पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी खानपुर,अनुज पुत्र कुशल के खिलाफ पुत्र का अपहरण कर हत्या की आंशका के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना में थाना प्रभारी राजेश काम्बोज व उसकी टीम ने एक आरोपी सोनू को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की तो सोनू ने रोहित की हत्या कर शव को मुरादनगर में फेंकने की घटना स्वीकार कर ली। घटना में आरोपी सोनू ने बताया कि मृतक रोहत व उसके साथी  उसे  चाचा अनुज की पत्नी को भगाकर ले गया था। सोनू ने बताया कि सोनू व उसके चाचा ने रोहित का रामपुर पावटी से अपहरण किया और खानपुर के जंगल में हत्या कर शव को कार में डालकर मुरादनगर क्षेत्र में एक कॉलिज के पास फेंककर शव पर पट्रोल डालकर जला दिया था। थाना पुलिस ने रोहित की हत्या में सोनू को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वही एक अन्य आरोपी अनुज की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts