48 घंटे में पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा

 माल के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को पकडा
 

मेरठ। कैंट क्षेत्र में गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा रविवार को पुलिस ने कर दिया। इस मामले में सदर बाजार पुलिस व एसओजी ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम मे से एक लाख रुपये बरामद किए है।

 शुक्रवार को गैस एंजसी के कर्मचारी खुशीराम से शिवाजी रोड स्थित गोदाम से बाम्बे बाजार स्थित बैंक में रुपये जमा कराने के लिये मोपेड से जा रहे थे। तभी इंटरनेशनल स्कूल के पर बाइक सवार बदमाशों ने खुशीराम से हथियारों के बल पर 1.25 लाख रुपये लूट लिए थे। जिसकी रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करायी गयी थी।  इस मामले में पुलिस ने करीम नगर निवासी  रिजवान को माल रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस  15 हजार रुपये बरामद किए। रिजवान की निशानदेही पर आसिफ निवासी ढबाई नगर के मकान की दूसरी मंजिल पर छिपाकर  डबल बेड से 85 हजार रुपये बरामद किए। मौके से पुलिस ने ३२ बोर की एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस को बरामद किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts