हाईटेंशन तार की चपेट में आए नौ लोग, सात की मौत


बहराइच।
कोतवाली नानपारा इलाके के मासूपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या सात हो गई है। घटना से परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है। घटना से ग्रामीण गमजदा हैं। मृतकों में एक बालक व पांच किशोरों समेत सात लोगों की मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर हैं।
एसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि रविवार को कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा मूसापुर गांव में बारह रबीउल अव्वल का जुलूस गांव से निकाला गया था। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। एसपी ने बताया जुलूस समाप्त होने के बाद पुलिसकर्मी भी कोतवाली वापस चले गए। इसके बाद वहां मौजूद कुछ किशोरों ने अति उत्साह में लोहे के एंगल से बने ठेले पर बने खानाकाबा (तुगरा) का कटआउट लेकर दूसरे गांव घुमाने के लिए निकल पड़े।
कटआउट में लोहे की पाइप बांधकर झंडा लगाया गया था। गांव के बाहर ठेलिया लेकर पहुंचते ही पाइप हाईटेंशन तार से छू गया। इससे आठ लोग करंट की चपेट में आ गए थे। इममें सात लोगों की मौत चुकी है जबकि एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में एक श्रावस्ती जिला निवासी था।
मृतकों के नामः कोतवाली नानपारा के मूसापूर में करंट की चपेट में आकर अशरफ अली (30) पुत्र अब्बास अली, सुफियान(12) पुत्र वसीम, मुहम्मद इलियास(16) पुत्र नफीस, तबरेज (17) पुत्र इस्माइल, अरफाक(10) पुत्र बेचन व मुराद खान (18) पुत्र छम्मा निवासीगण भग्गडवा मासूपुर कोतवाली नानपारा व सफीक (12) पुत्र इदरीस निवासी चौरीकुटिया थाना मल्हीपुर जिला श्रावस्ती की मौत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts