स्वास्थ्य विभाग ने गढ़ गंगा मेला की तैयारियां शुरू कीं

-          मेले में 24 घंटे मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

-          10 बेड का बनाया जाएगा सदर अस्पताल 

-          दो-दो बेड के चार छोटे अस्पताल भी बनेंगे

 

हापुड़, 20 अक्टूबर, 2022। गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले उत्तर भारत के बड़े मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। मेले में 10 बेड का एक सदर अस्पताल बनाया जाएगाइसी के साथ दो-दो बेड के चार छोटे अस्पताल अलग-अलग क्लस्टर में बनाए जाएंगे। मेले में 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी मेले के दौरान दी जाएगी।

सीएमओ डा. त्यागी ने बताया- मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह मौसम संचारी रोगों के लिहाज से संवेदनशील होता है। इसलिए सेहत को लेकर संजीदा रहने की जरूरत है। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालु खानपान का ध्यान रखें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें ताकि मच्छरों आदि से बचाव हो सके। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। फिर भी यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले में स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी व्यवस्था रहेगी। सदर में एक बड़ा अस्पताल बनाया जाएगाइसमें 10 बेड होंगे और 24 घंटे चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा दो बेड वाले चार छोटे-छोटे अस्पताल अलग - अलग क्लस्टर में बनाए जाएंगे।

सीएमओ ने बताया गढ़ मेले में स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रमों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। आयुष्मान भारत योजनामातृ वंदना योजनाजननी सुरक्षा योजनाकुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रमक्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रमपरिवार नियोजन कार्यक्रम और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) समेत तमाम कार्यक्रमों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इच्छुक श्रद्धालु स्टॉल पर जाकर कार्यक्रम के बारे जानकारी ले सकेंगे। सीएमओ ने बताया - गढ़ मेले में 24 घंटे 10 एंबुलेंस तैनात रहेंगी। इनमें से पांच एंबुलेंस सरकारी और पांच एंबुलेंस की तैनाती निजी क्षेत्र से की गई है। 

----------

दिवाली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्टछुट्टियां रद्द

सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया- दिवाली के त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और चिकित्सकों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। सभी  चिकित्सा इकाइयों को  निर्देश दिए गए हैं कि 24 घंटे आपात सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। खासकर जलने और फूड प्वायजनिंग जैसी समस्याओं से निपटने के लिए दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखें। त्यौहार के मौके पर कई बार मिलावटी मिठाई आदि खाने से फूड प्वायजनिंग की शिकायत हो जाती है। सीएमओ ने अस्थमा से पीड़ित लोगों को प्रदूषण से बचाव के लिए घर में रहने और मॉस्क का प्रयोग करने की सलाह दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts