अमेरिका में देश की संस्कृति को बढावा दे रहे रंगमंच कलाकार राजीव कपूर

 गधे की बारात  सीरीज में इंद्रदेव का रोल निभा रहे
 मेरठ। भारत की साख विदेशों में काफी चमक रही है। मेरठ के रंगमंच कलाकार राजीव कपूर कै लिफोर्नियों में भारत की संस्कृति को बढावा दे रहे है। फिलहाल एक कॉमेडी सीरीज गधे की बारात में इंद्रदेव का रोल करने के लिये मेरठ आए हुए है।
 


रंगमंच कलाकार राजीव कपूर से बातचीत के दौरान विजय नगर मं  मीडिया को बताया कि वो एक रंगमंच के कलाकार रहे है । मेरठ से उनका पुराना रिश्ता रहा है उनकी शिक्षा भी मेरठ में हुई और उनका जीवन एक कलाकार के रूप में काफी लोकप्रिय रहा ।
राजीव कपूर यू तो मेरठ के विजय नगर के रहने वाले है लेकिन अब वो अमेरिका के कोलोफोनिया में रहकर अपने देश और संस्कृति को बढ़ावा दे रहे है लेकिन उसके बाद भी उनका लगाव अपने देश से ज़्यादा है और अब फिलहाल एक कॉमेडी सिरीज़ गधे की बारात में इंद्रदेव का रोल निभाया है जिसकी वजह से राजीव कपूर अमेरिका से मेरठ आये हुए है। उन्होंने बताया भारत की संस्कृति उन्हें बार अपनी धरती पर खींच लाती है। उन्होंने बताया अमेरिका में भारतीय फिल्म व सीरियल काफी पसंद किए जाते है। एक बड़ा वर्ग भारतीय कार्यक्रम को को पसंद करता है। ेेे  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts