के एल के प्रधानाचार्य को मिला लीडिंग स्कूल प्रिंसिपल पुरस्कार

 मेरठ। के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सिटी कोऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर को मिला लीडिंग स्कूल प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बैंगलोर में आयोजित समारोह में १२ वे एडिशन ऑफ एजुकेशन समिट में लीडिंग स्कूल प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल को भी आउटस्टैंडिंग पीडाजोजिकल एप्रोच इन टीचिंग एंड लर्निंग पुरस्कार प्रदान किया गया।  कार्यक्रम में सुधांशु शेखर ने चेंज इन एजुकेशन इकोलॉजिस विषय पर अपने  विचारों को देश भर से आए प्रधानाचार्य के समक्ष प्रस्तुत किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts