आजादी का अमृत महोत्सव : प्रभात फेरी निकाली

अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, शिक्षकों, आशा व आशा संगिनी ने किया प्रतिभाग  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला बार संघ के अध्यक्ष और महासचिव ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर, 17 अगस्त 2022

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार, जिला बार संघ के अध्यक्ष मोहम्मद वसी अंसारी एडवोकेट व जिला बार संघ के महासचिव सुरेंद्र मलिक एडवोकेट ने हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया। हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी में शामिल सभी लोगों ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के बारे में लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी के दौरान शहर भारत माता की जय व‌ वन्दे मातरम के नारों से गूंज उठा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया - यह प्रभात फेरी आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई। उन्होंने प्रभात फेरी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज के विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, नर्स,आशा संगिनी,   अधिवक्ता, शिक्षक आदि अपने अपने व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करते हैं सब की वेशभूषा अलग है लेकिन फिर भी हम सब एक हैं। जिस माटी में हम जन्मे हैं, उसकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसके लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए। यह संदेश देने के लिए प्रभात फेरी टाउन हॉल मैदान से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार, प्रवीण कुमार एडवोकेट, एडीजीपी, अरुण चावला एडवोकेट एडीजीसी क्रिमिनल, कपिल अहलावत एडवोकेट, अनिल बालियान एडवोकेट, प्रवेश कुमार एडवोकेट, विकास मलिक एडवोकेट, इंटर कॉलेजों के अध्यापक,  बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकगण, आशा संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts