पूर्व सांसद कंछल के तीन बेटों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा
लखनऊ।
कंछल ग्रुप ने 2016 में मोहनलालगंज के अपने प्रोजेक्ट को दूसरी कंपनी को बेच दिया। इसके बाद बैंक अधिकारियों से मिलकर उसी प्रोजेक्ट के नाम से खाते खोले और कई ग्राहकों को करोड़ों रुपये के वापसी के चेक काट डाले।
चेक बाउंस होने पर ग्राहकों ने रुपये वापस मांगे तो नई कंपनी के कार्यालय भेजकर वसूली कराने लगे। परेशान होकर नई कंपनी के अधिकारी अनुपम प्रकाश पांडेय ने कैसरबाग थाने में तहरीर दी।
इसके आधार पर कंछल ग्रुप के तीन निदेशकों अमित कंछल, सचिन कंछल और अतिन कंछल के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार करने व फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज किया है। तीनों पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल के बेटे हैं।
प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग अजय नारायण सिंह के मुताबिक, मान्या इंफ्राबिल्डवेल प्रा.लि. के निदेशक अनुपम प्रकाश पांडेय ने बताया कि उनका कार्यालय गंज ट्रेड सेंटर की तीसरी मंजिल पर है।
इसके पूर्व निदेशक अतिन कंछल थे। उन्होंने कंपनी का प्रोजेक्ट मोहनलालगंज के बीसीसी हाइट्स (पूर्व का नाम रोज हाइट) शुरू किया। इस प्रोजेक्ट व कंपनी को मान्या इंफ्रा बिल्डवेल प्रा.लि. के निदेशकों अमित कंछल, सचिन कंछल और अतिन कंछल ने जुलाई 2016 में बेच दिया। इसके बाद उनका अधिकार समाप्त हो गया। अनुपम के मुताबिक, कंपनी के संचालन की पूरी जिम्मेदारी उन पर है।
प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह के मुताबिक, मामला सही पाए जाने के बाद तीनों के खिलाफ जाली दस्तावेज तैयार करने व चेक काटने, जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment