अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी ने परखी कांवड़ यात्रा की तैयारी 

मेरठ। कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी देवेंद्र चौहान गुरुवार सुबह चार्टेड प्लेन से परतापुर हवाई पट्टी पर पहुंचे। यहां से वे कार द्वारा दिल्ली रोड होते हुए औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने औघडनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर समिति के साथ बातचीत की। इससे पहले दोनों अधिकारी कांवड़ मार्ग के निरीक्षण करने गए। जहां पूरी तैयारियों को परखा। दोनों अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को अभूतपूर्व बनाने में सभी से सहयोग की अपील की।  

डीजीपी देवेंद्र चौहान औघडनाथ मंदिर में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पूरे दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। ऐसे में सभी शिवभक्तों का हम स्वागत करते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। यह कम हुआ है। इसलिए कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा में शामिल हों। 

 अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि औघडनाथ मंदिर कमेटी के साथ निरीक्षण किया है। मंदिर में बने कंट्रोल रूम देखा है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी अपील होगी कि पूरे कांवड़ यात्रा को अच्छा करने को इसको सफल बनाने में सभी सहयोग करें। यह कांवड़ यात्रा पूरे देश में मिसाल होगी। अवनीश अवस्थी ने कहा कि इतना ही कहूंगा कि मुख्यमंत्री का इस बार का सपना है कि ऐसी व्यवस्था हो कि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो,हम सबको मुख्यमंत्री के इस सपने को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। कानून व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों से अपील है कि वो कांवड यात्रा के दौरान डीजे निर्धारित ध्वनि में बजाए। जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांवड़ संघों की बैठक हो चुकी है। हम लोग पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लागू करने में कटिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर सप्ताह वीडियो कांंफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा करते हैं। वहीं दोनो अधिकारियों ने मेरठ-सहारनपुर मंडल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए ।दोनो अधिकारियों ने कहा किसी प्रकार की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए । एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर कावंड यात्रा को सफल बनाये। इस दौरान कमिश्नर, एडीजी,आईजी,  डीएम मेरठ, एसएसपी मेरठ  गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर , बागपत, बुलंदशहर, हापुड, मुजफ्फर नगर , सहारनपुर, शामली के आलाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts