अग्निपथ योजना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
याचिकाओं पर अगले हफ्ते होगी सुनवाईनई दिल्ली (एजेंसी)।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी की अवकाश पीठ ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद शीर्ष अदालत के दोबारा खुलने पर याचिकाओं को अगले सप्ताह उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने, सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की थी, जिसके तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत युवाओं को बाद में नियमित सेवा में शामिल किया जाए।
मालूम हो कि थल सेना और नौसेना ने एक जुलाई यानी शुक्रवार से अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। वायुसेना ने 24 जून को इस योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की थी।
No comments:
Post a Comment