सहारनपुर में फूड प्वाइजनिंग

कस्तूरबा गांधी की 15 छात्राएं हुईं बेहोश
- अभिभावक बोले-घटिया खाना परोसा गया

सहारनपुर।
सहारनपुर के तीतरो क्षेत्र के गांव महंगी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 15 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के चलते बेहोश हो गई। जिन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से बीमार तीन छात्राओं को इलाज के लिए सहारनपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। उधर, छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने खाने मे घटिया सामग्री उपयोग की है। जिस कारण हालात बिगड़ी है।
रविवार की देर शाम गांव महंगी स्थित प्रशासन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 15 छात्राओं की भोजन करने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्होंने हॉस्टल में ही उल्टियां करनी शुरू कर दी। स्कूल की वार्डन की गैरमौजूदगी मे वहां की अध्यापिका ने ग्रामीणों के सहयोग से बीमार छात्राओं वंशिका, शिया, समीक्षा, वेदिका, नैना, शिवानी, आशा, रशिया आदि को गंगोह सीएचसी मे भर्ती कराया। जहां कुछ छात्राओं की हालत में सुधार हुआ है। जबकि तीन छात्राओं को सहारनपुर के पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भेजा गया है। इनमें से दो को आईसीयू में रखा गया है। हालांकि तीनो की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
गंगोह सीएचसी के प्रभारी रोहित वालिया के अनुसार बीमार छात्राओं में प्रथम दृष्टा फूड प्वाइजन के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल भर्ती छात्राओं की हालत में सुधार है। जानकारी के मुताबिक पारुल और समीक्षा सहारनपुर मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है। जबकि शिया, सिमरन वहां के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई गई।
खाने में बरती गई लापरवाहीः अभिभावक
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने खाने मे घटिया सामग्री उपयोग की है। जिस कारण हालात बिगड़ी है। यहां की अध्यापिका नीलम के अनुसार छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया है। इलाज होने के बाद ही छात्राओं की तबीयत कैसे बिगडी यह पता चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts