शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान पर होगी पोषण पाठशालाः जिला कार्यक्रम अधिकारी

शामली। जिला कार्यक्रम अधिकारी, शामली, संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार दिनांक 26 मई, 2022 को पोषण पाठशाला का आयोजन वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम की थीम शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान होगी। उन्होंने कहा कि पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा शीघ्र स्तनपान, केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग की ओर से पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव के उपाय आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए पोषण पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, शामली द्वारा जन सामान्य से नियत तिथि पर वेब लिंक से जुडने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन दोपहर 12 बजे से 02 बजेे के मध्य वीडियों कांफ्रेंसिंग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छह माह तक के शिशुओं में केवल स्तनपान की दर 59.7 प्रतिशत है। शिशुओं में शीघ्र स्तनपान व केवल स्तनपान, उनके जीवन की रक्षा के लिए अत्यन्त आवश्यक है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माँ का दूध शिशु के लिए अमृत के समान है। उन्होंने कहा कि शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यह आवश्यक है जन्म के एक घण्टे के अन्दर शिशु को स्तनपान प्रारम्भ करा देना चाहिए। छः माह की आयु तक उसके केवल स्तनपान कराना चाहिए। प्रचलित मिथको के कारण केवल स्तनपान सुनिश्चित नहीं हो पाता है। माँ एवं परिवार को लगता है कि स्तनपान शिशु के लिए पर्याप्त नहीं है और वह शिशु को अन्य चीजों जैसे-घुट्टी, शर्बत, शहद और पानी आदि पिला देती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, शामली ने कहा कि वेब लिंक के माध्यम से जुडेंगे अधिकारी व कर्मचारी बाल विकास विभाग के सभी मुख्य सेविकाएं, आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा एवं आशा संगिनी भी वेब लिंक http://webcast.gov.in/up/icds  के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडंेगी। उन्होंने कहा कि समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं/उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts