आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अन्न योजना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली विषयक महोत्सव पर जनप्रतिनिधियों ने किया लाभार्थियो को निःशुल्क राशन वितरण





जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियो को किया निःशुल्क राशन वितरण, खिले लाभार्थियो के चेहरे

                          
   Meerut-अपर आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा-निर्देशो अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अन्न योजना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली विषयक महोत्सव आयोजित किये जाने की अपेक्षा की गयी है। सन्दर्भित पत्र में  01.04.2022 के माध्यम से विभिन्न विभागों, लाभार्थियों, स्थानीय निकायांे तथा जनप्रतिनिधियों के समन्वय से अन्न योजना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली विषयक महोत्सव के सम्बन्ध में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित कराते हुए सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये है।



जिसके क्रम में आज जनपद मेरठ की उचित दर दुकानों पर निम्न प्रकार  जनप्रतिनिधि आमंत्रित किये गये। वितरण के समय  जनप्रतिनिधिगण तथा विभागीय कर्मचारी व अधिकारी उचित दर दुकानों पर उपस्थित रहे। जिनके द्वारा अन्न योजना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली विषयक महोत्सव के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण लाभाथियों को किया गया एवं खाद्य तथा रसद विभाग के माध्यम से चल रही जनउपयोगी योजनाओं के सम्बन्ध में लाभार्थियों को अवगत कराया गया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

चयनित विक्रेता का नाम व पता- मै0 धर्मवती, शास्त्रीनगर पर  सांसद राज्यसभा  विजयपाल सिंह तोमर, चयनित विक्रेता का नाम व पता-मै0 शैली गुप्ता, बेगमबाग पर  विधायक मेरठ कैंट श्अमित अग्रवाल, चयनित विक्रेता का नाम व पता- मै0 सुगत कुमार, परीक्षितगढ़ पर मा0 राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार,  दिनेश खटीक, चयनित विक्रेता का नाम व पता- मै0 पीयूष शर्मा पर मा0 राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार  सोमेन्द्र तोमर, चयनित विक्रेता का नाम व पता- मै0 अंकुर पूनिया, ग्राम नेक पर  जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरव चैधरी, चयनित विक्रेता का नाम व पता-मै0 शिवकुमार गुप्ता पर  लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व अन्य जगह भी जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts