मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
सरपंच समीर डार की हत्या में थे शामिल
श्रीनगर (एजेंसी)।जम्मू कश्मीर के नौगाम क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस और सुरक्षाबलोंं की आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस बात की पुष्टि आईजी कश्मीर विजय कुमार ने करते हुए बताया कि यह आतंकी सरपंच समीर डार की हत्या में भी शामिल थे।
आईजी का कहना है कि आतंकवादियों द्वारा फायरिंग शुरू करने के बाद भी उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया गया परंतु वे हथियार डालने को तैयार नहीं हुए। वे लगातार गोलीबारी करते रहे और सुरक्षाबलों की जबावी कार्रवाई में तीनों आतंकी ढेर हो गए। मारे गए आतंकी स्थानीय हैं जिनकी पहचान आदिल तेली, साकिब तांत्रे दोनों निवासी शोपियां के रूप में हुई है जबकि तीसरे की पहचान उमर तेली के रूप में होने की आशंका जताई जा रही है। उमर तेली की शिनाख्त के लिए पुलिस उसके परिजनों को ला रही है। उधर मौके से पुलिस को एक एके 47 राइफल और दो पिस्ताैल भी बरामद हुए हैं।
No comments:
Post a Comment