मेडिकल कालेज में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा जल्द
जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित नवजात शिशुओं को मिल रहा उपचार
मेरठ, 07 मार्च, 2022। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है द्य निजी चिकित्सालयों के महंगे पैकेज के नाते जो लोग सर्जरी नहीं करा पाते थेए उन्हें लगभग एक.चौथाई पैसे खर्च करके ही यह सुविधा मेडिकल कालेज में मिल सकेगी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने बताया एक सप्ताह में मेडिकल कालेज में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू कर दी जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया . जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित शिशुओं का उपचार भी मेडिकल कालेज में प्रारंभ कर दिया गया है।
डाण् गुप्ता ने बताया ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों की तुलना में करीब एक. चौथाई पैसे खर्च करके ही मेडिकल कालेज में प्राप्त की जा सकेगी। मेडिकल कालेज में अभी तक ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस सुविधा को शुरू करने के लिए शासन से उपकरण प्राप्त हो गए हैं, जल्द ही ओपन हार्ट सर्जरी शुरू की जाएंगी। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। डा. गुप्ता ने बताया .मेडिकल कालेज में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित शिशुओं का उपचार प्रारंभ हो गया है। शिशुओं का उपचार बिना चीर.फाड़ के ही किया जा रहा है।
उन्होंने बताया . सुपर स्पेशलिटी ब्लाक के हृदय रोग विभाग में बाल हृदय रोग व वयस्क हृदय रोग विभाग हैं। इनमें बाल हृदय रोग विशेषज्ञ डा. मुनेश तोमर और वयस्क हृदय रोग विशेषज्ञ डा.धीरज राज, डा. शशांक पांडेय और डा. सीबी पांडेय अपनी सेवाएं दें रहे हैं। इन विभागों में जो सुविधाएं पहले से थीं, उनमें अब कुछ नई सुविधाएं जुड़ गई हैं। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हृदय रोगियों को मेडिकल कालेज में ही बेहतर उपचार सुलभ होगा। बता दें कि मेडिकल कालेज में अभी तक एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, हृदय में स्टंट डालना, पेसमेकर लगाना इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध थीं, अब वयस्कों की ओपन हार्ट सर्जरी भी यहां हो सकेगी।
No comments:
Post a Comment