मानसिक रोगों को छिपाएं नहीं, इलाज कराएं: डा. कमलेन्द्र

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मेरठ, 25 मार्च 2022। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र नगर में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य  कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले लोगों को मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण के साथ उपचार व परामर्श भी दिया गया। शिविर में 60 मानसिक रोगियों की काउंसलिंग की गयी।

 जिला अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.  कमलेन्द्र   किशोर ने शिविर के दौरान वहां पर आये मरीजों से कहा कि मानसिक रोग भी सामान्य रोगों की तरह होते हैं, इन्हें छिपाना नहीं चाहिए बल्कि तुरंत उपचार कराना चाहिए। उन्होंने कहा - शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक सेहत का भी ख्याल भी जरूरी है। मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए, क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा।

  इस दौरान  डा. कामलेन्द्र किशोर ने शिविर में आये लोगों को मानसिक रोगों के शुरुआती लक्षणों व व्यवहार में आने वाले परिवर्तन पर विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा- नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में अचानकबदलाव आना मानसिक रोग के लक्षण हो सकते हैं। इनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, जांच कराकर इलाज कराना चाहिए। समाज में इससे ग्रसित लोगों को हीन भावना से देखा जाता है। इस कारण लोग इसे छिपाते हैं। मानसिक रोगों को छिपाने की बजाय सामने लाएं और इलाज कराएं। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. रिऋा गुप्ता ने बताया-मानसिक शिविर में 60 मानसिक रोगियों की काउंसलिंग की गयी। इस  दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डा. विनीत शर्मा,  अंशु त्यागी,रजनी आदि  मौजूद रहे। 




 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts