सेवानिवृत्ति पर पुलिसजनों को भावभीनी विदाई
मेरठ। पुलिस लाइन्स, मेरठ स्थित सभागार में अनित कुमार, पुलिस अधीक्षक, अपराध, मेरठ की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त विदाई समारोह में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को फूलमाला पहनाते हुए ससम्मान घड़ी, प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए, एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। उक्त विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक, सेवानिवृत्त पुलिसजनों के परिवारीजन एवं पुलिस लाइन मदों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त होने वालों में उपनिरीक्षकगण भीम सिंह, राकेश कुमार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, ऋषिपाल सिंह तेवतिया, सुरेश पाल, हैड कांस्टेबल शमशेर अली, बिजेन्द्र कुमार, प्रेम सिंह और कांस्टेबल नेमपाल सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment