दिनेश खटीक, सोमेंद्र तोमर सहित वेस्ट के छह विधायकों ने ली शपथ
मेरठ।योगी मंत्रिमंडल में वेस्ट यूपी के छह विधायकों ने भी शुक्रवार को शपथ ली। इनमें मेरठ से दिनेश खटीक और सोमेंद्र तोमर तो वहीं बागपत से केपी मलिक और सहारनपुर के देवबंद से विधायक बने कुंवर बृजेश सिंह व पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और किसान जसवंत सैनी तो वहीं मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए। कपिल देव अग्रवाल ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली। सदर सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं।इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर को लखनऊ में दिनेश खटीक के सीएम आवास पहुंचे थे। सोमेंद्र तोमर को भी फोन आया। वेस्ट यूपी से छह विधायकों का योगी कैबिनेट में शामिल होना गर्व की बात है।
No comments:
Post a Comment