चौधरी जयंत सिंह का बड़ा फैसला
- रालोद के सभी क्षेत्रीय, जिला और फ्रंटल संगठन भंगमेरठ।राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही बड़ा फैसला लिया है। चौधरी जयंत सिंह ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बड़ा निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश के प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला और सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया है। सोमवार को रालोद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर से ये बड़ी सूचना जारी की गई।
रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने तत्काल प्रभाव से पार्टी का प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला संगठन के साथ ही सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया है। जाहिर है कि इस निर्णय के बाद जल्द ही नए सिरे से चरणवार संगठन का पुनर्गठन होगा।
फिलहाल रालोद अध्यक्ष के इस बड़े फैसले से यह साफ है कि पूरे चुनाव की समीक्षा के बाद रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत ने नए ढंग से संगठनों के पुनर्गठन की तैयारी कर ली है।
-------------------
No comments:
Post a Comment