संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाला दबोचा



सरधना। सरधना थाना क्षेत्र के नाहली गांव में विशेष समुदाय के युवक ने इंटरनेट मीडिया पर सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अशोभनीय वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस इस मामले में दो दिन पूर्व आरोपी के पिता व भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 
शुक्रवार को नाहली निवासी विशेष समुदाय के आरोपित अतिकुर्र उर्फ काला पुत्र इरशाद ने भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अशोभनीय वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी थी। जिसको लेकर संगीत सोम के समर्थक आक्रोश जताते हुए आरोपित के घर के आगे एकत्र हो गए थे। जनाव की स्थिति की सूचना पाकर मुल्हेड़ा चौकी व थाना सरधना पुलिस सहित सरधना सीओ आरपी शाही, सीओ दौराला व सीओ सदर और इंस्पेक्टर सरधना, सरूरपुर व इंचौली पहुंच गए। इस दौरान पुलिस भारी मशक्कत कर भीड़ को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह भी गांव पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस मामले में दो दिन पूर्व आरोपी के पिता इरशाद व भाई आस मोहम्म्द उर्फ राहुल, ताजू पुत्र सखावत व चांदू पुत्र सुभान अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था जहां से चारों को जेल भेज दिया गया था। सोमवार को मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसे भी जेल भेज दिया गया है।
-----

No comments:

Post a Comment

Popular Posts