परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित

 गढ़ रोड स्थित एक होटल में मंडल स्तर पर चिकित्सकोंए सेवा प्रदाताओं एवंस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
 मेरठ, 25 मार्च 2022। गढ़ रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार कोराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2021.22 में परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले मंडल के चिकित्सकए सेवा प्रदाता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. संगीता गुप्ता एवं संयुक्त निदेशक डा अंजु जोधा की ओर से सम्मानित किया गया।
  कार्यक्रम का शुभारंभ अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. संगीता गुप्ता, संयुक्त निदेशक डा अंजू जोधा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पूजा शर्मा एवं जिला महिला अस्पताल के अधीक्षक डा पूनम सिरोही  ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में डाण् संगीता गुप्ता ने कहा. परिवार नियोजन को जन.जन तक पहुंचाने लिये आशा, एएनएम, डीपीएम, डीसीपीएम, एवं सेवा प्रदाता महत्वपूर्ण कड़ी हैं। एक परिवार को बेहतर बनाने के लिये इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। कोरोना काल के दौरान भी तमाम स्थितियों से गुजरते हुए आशा, एनएम व चिकित्सकों ने परिवार नियोजन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। यही स्थिति आगे भी बनी रहनी चाहिए।


  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने कहा टीम वर्क से किये गये कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में यही जोश बना रहना चाहिए। जिससे टीम के अन्य लोग भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।
 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने कहा परिवार नियोजन के साधनों को जन.जन तक पहुंचाने के लिये विभाग की ओर से प्रयास किये रहे हैं। विभाग के साथ सेवा प्रदाता भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
  इस अवसर पर मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद,  जिलों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और सेवा प्रदाताओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला सम्मान
 मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डा अखिलेश मोहन , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पूजा शर्मा ,डफरिन अस्पताल की चिकित्सक डा. शशिबाला,सीएचसी मवाना की चिकित्सक डा.श्वेता चौहान,डीपीएम परीक्षितगढ़ इकरार अहमद,बीसीपीएम दौराला सोनी, आशा कार्यकर्ता. उर्मिला, मोनी,पवन, गीता, लीलावती,एएनएम सौनम यादव, स्टॉफ नर्स सरिता, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डा. सुधीर राठी, डा संजीव कुमार,डीसीपीएम हरपालसिंह, यूपीटीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञ जितेन्द्र कुमार।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts