ईडी ने एयरपोर्ट से दबोचा पीएफआई सदस्य
नई दिल्ली (एजेंसी)।प्रवर्तन निदेशालय ने केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे से एक पीएफआई सदस्य को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह देश से भागने की कोशिश कर रहा था।
हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने मलप्पुरम में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की पेरुम्पडप्पू इकाई के एक मंडल अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक बीपी को उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 9 मार्च को जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि अगले दिन एजेंसी ने उसे लखनऊ में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया, जिसने उसे ईडी की सात दिनों की हिरासत में भेज दिया।
No comments:
Post a Comment