पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। आरजी गर्ल्स डिग्री कालेज में महाविद्यालय पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय वेस्ट वॉटर मेनेजमेंट ए रेमेडियल अप्रोच रहा। प्रतियोगिता में मेरठ महाविद्यालय मेरठ, देवनागरी महाविद्यालय मेरठ, नानकचंद महाविद्यालय मेरठ, इस्माइल नेशनल महिला महाविद्यालय मेरठ, रघुनाथ गर्ल्स महाविद्यालय मेरठ के 15 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 
निर्णायक मंडल में डॉ सुभाष चंद एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग मेरठ महाविद्यालय मेरठ, डॉ कल्पना चौधरी एसोसिएट प्रोफेसर जंतु विज्ञान विभाग व श्रीमती प्रीति प्रवक्ता अंग्रेजी विभाग रघुनाथ गर्ल्स महाविद्यालय से रहे। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा प्राचार्या महोदया ने की। जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के रूप में विजेताओं को नकद राशि व प्रमाण पत्र दिए गए। इसी क्रम में डॉ. दीक्षा यजुर्वेदी ने विगत वर्ष में रसायन परिषद में हुए कार्यों को रिपोर्ट पढ़कर अवगत कराया। कार्यक्रम के क्रम में विगत दो वर्षों के डिग्री टॉपर्स व रसायन विषय टॉपर्स को तथा पूर्व में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को पुरुस्कार राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में रसायन परिषद की छात्राओं को पदानुसार बेजिज वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका श्रीमती उपासना देवी ने किया। विभागाध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंघल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर संगीता भाटिया, डॉक्टर रेनू चौधरी, डॉक्टर डॉ शीतल पांडे, मारिया सगीर, शिरीन सलीम, कहकशा व श्रीमती महरुख इफ्फत का पूर्ण सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts