रूस-यूक्रेन युद्ध का छठा दिन
गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत
दो दिन पहले ही की थी घरवालों से बात
पीएम मोदी ने घटना पर व्यक्त किया दुख
नई दिल्ली (एजेंसी)।रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके इस पुष्टि की। भारतीय छात्र की मौत पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक नवीन के पिता से फोन पर बात करके दुखी परिवार को सांत्वना दी है।
यूक्रेन पर रूस के हमले के छठे दिन मारा गया भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था। नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह अपने अपार्टमेंट से स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी रूस के हमले की वजह से लगी आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट करके नवीन की मौत पर दुख जताया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन की मौत से पहले आखिरी वीडियो कॉल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिजनों से बात कर रहा है। इस वीडियो में नवीन के परिजन उसे अपने अपार्टमेंट के ऊपर तिरंगा लगाने के लिए बोल रहे हैं। मौत से पहले नवीन, इस आखिरी वीडियो कॉल में परिजनों की बात पर सहमति जताते दिख रहा है।
वहीं कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के आयुक्त मनोज राजन ने कहा हमने विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में नवीन शेखरप्पा के निधन की पुष्टि की है। वह हावेरी के चालगेरी का रहने वाला था। वह जहां फंसा हुआ था वहां पास में एक स्टोर से कुछ खरीदने गया था। बाद में उसके दोस्त को एक स्थानीय कार्यालय से फोन आया कि नवीन का निधन हो गया है।
यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के निधन के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उसके पिता से बात की। बोम्मई ने कहा कि नवीन के शव को भारत वापस लाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी बात क
र रहे हैं।
र रहे हैं।
तत्काल कीव छोड़ें भारतीय
इससे पहले मंगलवार को भारतीय दूतावास ने अपने सभी नागरिकों से तुरंत ही कीव छोड़ने की अपील की थी। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों को आज ही तत्काल कीव को छोड़ने की सलाह दी जाती है।
-----------------
बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई आठवीं फ्लाइट
आपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को लेकर आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। एक भारतीय छात्र ने बताया, 'यह एक सहज प्रक्रिया थी। हम यूक्रेन से हंगरी निकालने के लिए भारतीय दूतावास और सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। वे हमें सुरक्षित घर वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं'
No comments:
Post a Comment