भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की किसानों से 2 दिन की छुट्टी रख कर अपनी वोट की निगरानी करने की अपील

 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे। मतगणना से 4 दिन पूर्व भाकियू के के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में कूकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रुम के बाहर पहुंचे, जहां नतीजों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने आशंका जताई है कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी की जा सकती है। राकेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि किसान 2 दिन की छुट्टी लेकर मतगणना स्थल की निगरानी करें। चौधरी

राकेश टिकैत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आपने जिसको वोट दिया है, उसके वोट उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम भी आपका है। राकेश टिकैत ने कहा कि जनता को निगाह रखनी होगी, क्योंकि ये धोखेबाजी करेंगे। किसानो से कहा कि आप अपना ट्रैक्टर लेकर जाएं और 9-10 मार्च काउंटिंग के लिए छुट्टी रखें। इतना ही राकेश टिकैत ने कहा कि सभी किसान अपनी रजाई, कंबल और दो दिन का खाना साथ लेकर जाएं। बेईमानी हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts