आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल ने 



मनाईआईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल ने मनाईछठीं वर्षगांठ

 समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने किया मरीजों की और अधिक सेवा करने के लिये प्रेरित
मेरठ।  आज आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल की छठीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूजन का आयोजन किया गया जिसमें आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, वाईस चेयरमैन अभिनव अग्रवाल जी, मैनेजिंग डायरेक्टर डा0 मयंक अग्रवाल, पियांशु अग्रवाल परिवार सहित उपस्थित रहे। आदरणीय माताजी डा0 सत्यप्रभा गुप्ता ने केक काटकर सबको आशीर्वाद रूप में वितरित किया। माताजी ने मरीजों के जल्द स्वस्थ होेने को लेकर एक अति सुंदर कविता का पाठ भी किया।
कार्यक्रम में आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल के स्टाॅफ ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ चिकित्सकों ने कविताएं और नज्म भी पढ़ीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने कोविड काल के दौरान मरीजों की सेवा करने के लिये दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले आईआईएमटी लाईफ लाईन हाॅस्पिटल के चिकित्सकों व स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की। चेयरमैन सर ने कहा कि हाॅस्पिटल के निर्माण से लेेकर इसके विकसित होने में उनकी माता माताजी डा0 सत्यप्रभा गुप्ता जी की इच्छा, प्रेरणा व आशीर्वाद समाहित है। योगेश मोहनजी गुप्ता ने सभी से अपने माता-पिता की सेवा कर उनका आशीर्वाद पाकर जीवन सफल बनाने के लिये प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डाॅ0 अधीर कुमार पाण्डे, डाॅ0 अनिल तनेजा, डा0 संदीप कुमार, निर्देश वशिष्ठ, डीके शर्मा चीफ एडमीन, राजीव शर्मा, लव दीक्षित, प्रिंसिपल सीमा जैन, प्रिंसिपल मनीषा अरोड़ा, सुगंधा श्रोतिया आदि मौजूद रहे। डायटिशियन ज्योति सिंह व इला दीपक ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts