दलित समाज का हित भाजपा में सुरक्षित: डॉ चरण सिंह लिसाड़ी

मेरठ 6 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ चरणसिंह लिसाड़ी ने कहा कि दलित समाज का हित व सम्मान केवल भाजपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि दलित समाज के मसीहा डॉ भीमराव अंबेडकर का सम्मान केवल भाजपा ने ही किया। डॉ अम्बेडकर से जुड़े सभी स्थलों -जन्मभूमि, शिक्षा भूमि, दीक्षाभूमि, परिनिर्वाण स्थली, अंतिम संस्कार स्थली को भाजपा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल बनाने का कार्य किया। इन स्थलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंच तीर्थ का नाम दिया।संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जन्मभूमि काशी व दिल्ली में ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज कुंभ मेले के समापन पर सफाई कर्मचारियों के अपने हाथों से पैर धोकर दलित समाज का मान सम्मान व स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया। डॉ लिसाड़ी ने कहा कि भाजपा ने दलित समाज से महामहिम राष्ट्रपति, तीन राज्यपाल, केंद्र सरकार में 12 मंत्री, 7 राज्य सभा सांसद बनाने के साथ संगठन में समुचित भागीदारी देने का कार्य किया है ।मायावती को तीन बार मुख्यमंत्री बनाने का काम भी भाजपा ने ही किया। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के सांसद ने संसद में आरक्षण बिल फाडा। सपा सरकार में दलित समाज के नौकरी करने वाले लाखों अधिकारियों व कर्मचारियों को पदावनत करने का घिनौना कार्य किया।  इस बार दलित समाज बड़ी संख्या में भाजपा की दलित हितैषी की नीतियों के साथ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts