विस के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

लखनऊ। नितिन अग्रवाल ने विधानसभा के उपाध्यक्ष सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। नितिन पूर्व मंत्री और सांसद रहे नरेश अग्रवाल के बेटे हैं। उन्होंने बताया क‍ि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथम‍िक सदस्यता से भी इस्तीफा दे द‍िया है। व‍िधानसभा सदस्य पद के साथ उपाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे द‍िया है। इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी के व‍िजन की जमकर तारीफ की।
न‍ित‍िन अग्रवाल ने कहा क‍ि मोदी और योगी का जो व‍िजन है उससे देश और प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। मैं राष्ट्रवादी हूं और मैंने राजनीत‍ि हमेशा अपने क्षेत्र के व‍िकास के ल‍िए की है। कहा, उनके व‍िजन से समाज का हर वर्ग लाभांव‍ित हो रहा है। केंद्र और प्रदेश की मोदी और योगी सरकार हर वर्ग चाहे वो दल‍ित हो, शोषित हो, चाहे प‍िछड़ा हो कोई भी वर्ग हो उसको योजना का लाभ दे रही है। ज‍िससे समाज आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी और सीएम योगी के व‍िजन से प्रेर‍ित होकर मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथम‍िक सदस्यता से इस्तीफा दे द‍िया है।
गरमाया सियासी माहौल, भाजपा में होंगे शाम‍िल
बता दें क‍ि हरदोई सदर की सीट से 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव जीते। इनके पिता नरेश अग्रवाल इस सीट से सात बार विधायक रह चुके हैं। नितिन अग्रवाल पहली बार 2008 में अपने पिता के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट से उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। उसके बाद पिता के साथ सपा में शामिल हो गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts