मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि स्टार किड होने के बाद भी उन्हें एक्टिंग डेब्यू के लिए बड़ा मौका नहीं मिला। शाहिद कपूर ने पहली बार नेपोटिजम की डिबेट पर अपना पक्ष रखा है।
शाहिद ने कहा है कि उनके माता-पिता भी जाने-माने कलाकार रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी इसका फायदा नहीं मिला। शाहिद कपूर ने कहा कि हमें कभी ऐसे मौके मिले ही नहीं। लोग सोचते हैं कि आसानी से मौके मिल जाते हैं, लेकिन इसे महसूस नहीं कर पाते।
मेरा मतलब है कि मुझे ही ऐसा लांच बॉलीवुड में नहीं मिला था। शाहिद कपूर ने कहा कि मेरी मां नीलिमा अजीम और पिता पंकज कपूर काफी टैलेंटेड लोग रहे हैं। बहुत कम उम्र में दोनों ने अपनी अच्छी पहचान बनाई थी। काम से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी। मुझे नहीं लगता है कि मैंने इतनी कम उम्र में कुछ अच्छा अचीव किया था। मैं अब जाकर सक्सेसफुल हो रहा हूं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts