मेरठ। आईआईएमटी एकेडमी में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया । बच्चों ने नाटकीय प्रस्तुति द्वारा प्रभु यीशु के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। सैंटा क्लॉस के स्वरूप में सजे बच्चे ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण में विशाल क्रिसमस ट्री सजाया गया। एकेडमी के डायरेक्टर कवलजीत जी ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी एवं म्यूजिक डिपार्टमेंट और आर्ट एंड क्राफ्ट डिपार्टमेंट के कार्य को सराहा। शिक्षकों ने प्रभु यीशु के जीवन पर कई रोचक प्रसंगों की जानकारी बच्चों को दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी एवं बताया कि मानवता की रक्षा के लिए प्रभु यीशु ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, ऐसे प्रभु से हर किसी से शिक्षा लेनी चाहिए। मिडिल विंग कोऑर्डिनेटर पायल सक्सेना जी ने सभी विभागों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विंग कोऑर्डिनेटर एवं सभी अध्यापक उपस्थित रहे एवं सभी का कार्य सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment