अनन्या से हुई दो घंटे तक पूछताछ
मुंबई (एजेंसी)।ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्तूबर, मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस बीच आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।
बुधवार को विशेष एनडीपीएस अदालत ने आर्यन समेत बाकी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनके वकीलों ने तुरंत बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर कर निचली अदालत के आदेश को चुनौती दे दी।
आर्यन खान फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में है। बेटे से मुलाकात के लिए शाहरुख खान गुरुवार की सुबह आर्थर रोड जेल पहुंचे। जहां उन्होंने करीब 15 मिनट अपने बेटे से बात की।
अनन्या से हुई करीब दो घंटे पूछताछ
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से एनसीबी ने तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की। शुक्रवार की सुबह 11 बजे फिर बुलाया गया है। अनन्या के घर एनसीबी ने गुरुवार को छापा मारा। यह रेड मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर की गई है। मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि एनसीबी की यह रेड आर्यन खान ड्रग मामले से जुड़ी हुई हो सकती है। अनन्या को एनसीबी ने समन जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। फिलहाल एक्ट्रेस एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुकी है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts