नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना महामारी के कारण करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद है। यानी कि इस दौरान सुनवाई वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए होती थी। अब फिर से फिजिकल सुनवाई शुरू की जा रही है। हाइब्रिड सुनवाई के लिए एसओपी जारी कर दी गई हैं। इसके अनुसार बुधवार और गुरुवार को सभी मामलों की सुनवाई सिर्फ काउंसलों/पक्षों की कोर्ट में उपस्थिति में ही की जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के इस फैसले पर वकीलों ने खुशी जाहिर की है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि फिजिकल सुनवाई दिवाली के बाद बड़े स्तर पर शुरू की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts