फरार बसपा उपाध्यक्ष, पार्षद, कथित पत्रकार सहित चार और गिरफ्तार
ललितपुर। ललितपुर जिले में 17 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में फरार चल रहे बसपा उपाध्यक्ष , पार्षद व कथित पत्रकार सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अभी भी 17 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
वहीं फरार चल रहे 18 आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी सहित झांसी, जालौन ललितपुर की 11 टीमें लगी हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि पुलिस टीमों ने किशोरी गैंगरेप मामले में फरार चल रहे बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नीरज तिवारी,नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 18 के पार्षद महेंद्र सिंघई तथा कथित पत्रकार प्रबोध तिवारी व सोनू समैया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गैंग रेप मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष तिलक यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक अहिवार, पीड़िता के पिता, चाचा सहित सात लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि कोतवाली सदर क्षेत्र निवासी 17 साल की लड़की ने 12 अक्टूबर को 28 लोगों पर उसके साथ कई वर्षों से रेप किए जाने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
x
No comments:
Post a Comment