आरकेएस भदौरिया हो रहे हैं रिटायर
नई दिल्ली (एजेंसी)। वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे। केंद्र सरकार ने एयर मार्शल चौधरी को देश का अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला कर लिया है। 29 दिसंबर, 1982 को फाइटर पायलट के रूप में वायुसेना में अपने करियर की शुरुआत करने वाले एयर मार्शल चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की जगह लेंगे। एयर चीफ मार्शल भदौरिया 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
एयर मार्शल चौधरी ऐसे समय वायुसेना का नेतृत्व संभालने जा रहे हैं जब भारतीय वायुसेना अपने आधुनिकीकरण के सबसे अहम दौर की शुरुआत कर रही है। बता दें कि नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र एयर मार्शल वीआर चौधरी को वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर 29 दिसंबर 1982 में शामिल किया गया था।
No comments:
Post a Comment