मेरठ। खेल साक्षरता प्रसार वाहन आज अपने पाँचवे चरण की शुरुआत पर मेरठ जिले के दौराला गांव में पहुँचा जहां गाँव में वीडियो प्रदर्षित कर खेल प्रवेषिका, नो स्पोर्टस और खेल कलैण्डर वितरित किये गये। गाँव में भारी तादाद में ग्रामीण बच्चे, महिला और पुरूष के साथ-साथ ग्राम प्रधान भी उत्सुकता से इस खेल साक्षरता वाहन को देखने पहुँचे। इस वाहन में लगी बड़ी एलसीडी स्क्रीन पर दर्शकों को खेल के ऊपर बनी 3 डाक्यूमेंटी फिल्म दिखाई। संस्था स्पोर्ट्स ए वेे आॅफ लाइफ के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी के बालाजी को खेल के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया गया। संस्था स्पोर्ट्स ए वेे आॅफ लाइफ के अध्यक्ष डाॅ0 कनिष्क पाण्डेय ने ग्रामीणों को वीडियों कांन्फे्रंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उन्होंने बच्चों को ओलम्पिक खेलों के बारे में तो बताया तथा खेलोन्मुख करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होने कहा कि गाँव के लिए प्रशासन से खेल मैदान उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे और खेल उपकरण भी उपलब्ध कराने का प्रयत्न करेंगे। श्री पाण्डेय ने हर उम्र के लोगों को खेलने का आह्वान किया और खेल को सिर्फ मेडल जीतने के नजरिये से ना देखने का आग्रह किया। खेल को एक मनोरंजन के रूप में तथा शारीरिक व्यायाम जिससे कि वो स्वस्थ रह सकें तथा चरित्र निर्माण के स्त्रोत के रूप में देखने का आग्रह किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान, संस्था के प्रतिनिधि, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment