नई दिल्ली (एजेंसी)। संसद में पेगासस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही 9 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई। पेगासस जासूसी कांड को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा जारी है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसद बेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे। अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर पहुंचीं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि संसद में किसानों का मुद्दा अमरावती और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में आई भीषण बाढ़, बेरोजगारी, कोरोना बीमारी सहित बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं, जिनका मुद्दा सांसद उठाना चाहते हैं, लेकिन विपक्षी दल सदन नहीं चलने दे रहे हैं, जिसकी वजह से ये मुद्दे नहीं उठ पा रहे हैं। विपक्षी पार्टियां जंतर-मंतर जाएंगी कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कांग्रेस समेत विपक्षी दल सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। विपक्षी दलों के सांसद रोज कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों की मांग को समर्थन देने के लिए आज विपक्षी पार्टियां जंतर-मंतर जाएंगी। राहुल गांधी में वहां जाएंगे।
No comments:
Post a Comment