मेरठ।   शनिवार को कॉंग्रेस कार्यालय बुढाना गेट पर महानगर कांग्रेस कमेटी समीक्षा बैठक व नव नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। बैठक में विधानसभा वार भाजपा गद्दी छोड़ो दो दिवसीय मार्च की जिम्मेदारी संभावित प्रत्याशियों और पदाधिकारियों को सौंपी गई।
यह जिम्मेदारी तीनों महानगर उपाध्यक्ष  दुष्यंत सागर, सुधीरकांत शर्मा, इरफान सैफ़ी,चार महासचिव शोएब साबरी, महेन्द्र गुर्जर,हरीश वशिष्ठ,किरण बाला व दस सचिवों राकेश शर्मा,आस मोहम्मद अंसारी,अशोक शर्मा,सतेंदर लोधी, तहेंदर उपाध्याय, वकील अक्कासी,नरेश कुमार, भोगेन्द्र झा,आदेश शर्मा,फिऱोज़ रिज़वी को सौंपी गई। बैठक में 9 व 10 अगस्त के मार्च की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में प्रदेश सचिव नसीम खान उपस्थित रहें। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस जन अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पहुँचे। कांग्रेस महानगर में यह पदयात्रा मेरठ दक्षिण, मेरठ शहरएमेरठ कैंट में करेगी। जबकि जिला अध्यक्ष की टीम जिले के अन्य विधानसभाओं में मार्च का मोर्चा संभालेगी।
इस अवसर पर  यूपी कांग्रेस सचिव व प्रभारी नसीम खान, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा,प्रवक्ता अखिल कौशिक,डॉ. यूसुफ क़ुरैशी,चौधरी यशपाल सिंह, राज केसरी, आशा राम, नफीस सैफ़ी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts